हे परमेश्वर दिल को शाँति देने वाले,
जग को शाँति देने वाले ।
1. प्रेम बिना घर-बारी सुनसान,
भाई-भाई में द्वेष नर-नारी में फूट,
प्रभो, हमपर दया ।
2. प्रेम बिना जग है सुनसान,
सभी ओर घोर घटा सभी दिशा तीर तना,
प्रभो, हमपर दया ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 170,
Hymn no. 9.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment