प्रभु मैं तेरी कृपा का गीत सदा गाता रहूँगा । (2)
1. तूने प्रभु वचन दिया है, जग को वचन दिया है ।
अपने पंखों से प्रभु, उसकी रक्षा करने को । (2)
2. तू ही प्रभु नाथ दुलारे, जग के नाथ दुलारे ।
तेरे पूजन को प्रभु, बालक तेरे पुकारते । (2 )
3. तूने प्रभु अपने इकलौते पुत्र को दुनिया में भेजा ।
मानव बन उत्तरे जो जग की मुक्ति करने को । (2)
4. तूने प्रभु दान अलौकिक पावन आत्मा को भेजा ।
पाकर जिससे जीवन-दान परिपूर्ण हे चराचर । (2)
परम पिता हम तुझे सराहें, धन्य धन्य हम तुझे मनाएँ।
परम…सराहें।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 171,
Hymn no. 11.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment