Search This Blog

Friday, August 9, 2019

येसु नाम की याद मीठी है

1. येसु नाम की याद मीठी है ।
सच आनन्द दिल को देती है ।
पर मधु से भी मीठा है ।
येसु जब हाजिर रहता है । ।

2. येसु ईश पिता की सन्तान ।
इससे मधुर न कोई है गान ।
न सुहावन स्वर आता कान ।
न मीठा सोच आता ध्यान । ।

3. येसु पछताते की आशा ।
विनयी को कैसा मीठा ।
खोजनेहार को कैसा भला ।
पर क्या जिसे तू मिल गया । ।

4. न तो जीभ से कहा जाता ।
न बखान ही किया जाता ।
प्रेमी अकेला जान लेता ।
क्या है येसु को प्यार करना ।।

5. येसु, तू हो आनन्द मेरा ।
तू तो है इनाम की आशा ।
मेरी हो तुझमें महिमा ।
अनन्तकाल तक सदा – सदा । ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 181,
Hymn no. 14.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...