Search This Blog

Friday, August 9, 2019

पवित्र दिल तू प्रेम दया का सोता

1. पवित्र दिल, तू प्रेम दया का सोता ।
आज हम आते तेरी आशीष मांगने ।
दिल ले हमार और उसको बदल डालके,
अनन्त काल तक उसे तेरा बना ।

पवित्र हृदय, सुन ले विनती
दुःख में ढाढ़स दे, तेरी शांति । (2)

2. पवित्र दिल, तुझे हम अधिक चाहें ।
खोल दे भण्डार तेरी कृपाओं का ।
तेरे दिल पर दृष्टि डाल कर हमेशा
दिल हमारे पापों से दूर रहें ।

3. पवित्र दिल, शुध्द कोमल हमें बना ।
हमको सिखला मानना हुक्म तेरे।
गिरते समरा अलग मत कर प्रेम तेरा,
तेरे दिल पास तुरन्त हम लौट आवें ।

4. पवित्र दिल, तू है दिल परमेश्वर का ।
तेरी स्तुति सब दूत और संत गाते ।
बेचारे हम तुझसे करते यह प्रार्थना,
दिल हमारे तेरे स्नेह से भर जाएँ ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 180,
Hymn no. 13.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...