व्यापक विश्व अचर चर स्वामी, दिव्य लोक में विराजमान,
फैल रही है महिमा तेरी दूर-दूर तक किरण समान ।
1. गाओ, सब मिल गाओ गाओ
पूज्य भुजा की शक्ति महान्
विश्व चलाता गगन हिलाता
स्वर्ग-लोक धरा दोनों में जो
2. गाओ, सब मिल गाओं गाओ
तुम राजा के मधुर मुस्कान
ईश्वर है वह राजा महान् ।
भरते हैं नित अपने प्राण ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 172,
Hymn no. 14.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment