मिले हमें आशिष नाथ की उसकी करुणा हम गाएँ,
उसके सुख की ज्योति-शिखा का हम पर उँजियाला छाये ।
जिससे धरती पर जन उसके
परम मार्ग को पहचानें,
रक्षा शक्ति तुम्हारी भगवान्
सब राष्ट्रो के जन जानें
जन तुझको दें धन्यवाद प्रभु
सब जन तेरा गुण गाएँ ।
2. सभी राष्ट्र आनन्दित होकर
सदा तुम्हारा गुण गाएँ
क्योंकि तुम्हारे सत्य न्याय से
सारा जगत् सुपथ पाए । जन…
3. धरतीं ने निज फल उपजाया
प्रभु की हम करुणा पाएँ
पाएँ हम आशिष नाथ से भूतल सारा
भय खाएँ जन तुझको दें धन्यवाद प्रभु
सब जन तेरा गुण गाएँ ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 172,
Hymn no. 15.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment