Search This Blog

Sunday, August 4, 2019

दयासागर प्रभु उन्हें अनंत ज्योति दे

भाग चार

मृत विश्वासियों के लिए

मिस्सा – 1

दयासागर प्रभु, उन्हें अनंत ज्योति दे,
उन्हें अनंत शाँति दे, उन्हें अनंत शाँति ।

1. हे प्रभु, अधोलोक से पुकार रहा हूँ;
हे प्रभु, मेरी पुकार की ओर ध्यान दे ।

2. हे प्रभु, क्रोध में न दंड मुझे दे;
हे प्रभु मुझपर दया क्योंकि बलहीन हूँ ।

3. हे प्रभु, पाप से मैं दबा हुआ हूँ;
हे प्रभु, तेरी शरण मैं आ रहा हूँ ।

4. हे प्रभु, आकर मेरा जीवन बचा ले;
हे प्रभु, दयालु है मुझे मुक्ति दे ।

5. हे प्रभु, जिसे चुन ले धन्य वही है;
हे प्रभु, तेरे घर में उसका निवास है ।

6. मेरी आत्मा जीवन्त ईश्वर की प्यासी है;
हे प्रभु, तेरे दर्शन मैं कब करूँगा ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 231,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...