मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ
कभी न तुम डरना
प्रेम सदा तुम सबसे रखना (2 )
प्रेम का फूल खिले ( 2 )
तुम्हें शाँति मिले ( 2 )
1. मैंने तुमसे प्रेम किया है
प्रेम सबों को सिखलाना
वैरी हो या मित्र हो अपना
प्रेम से उन्हें अपनाना है (2 )
2. मैंने तुमको मुक्त किया है
छोटे-बड़े सब पापों से
जन्म से पहले जान लिया हैं
हर पथ को पहचान लिया हैं
वैसे तुम भी पाप क्षमा कर (2)
नवजीवन भर दो (2)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 166,
Hymn no. 12.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment