महिमा के भेद
पहला भेद : येसु मुरदों में से जी उठता है।
मतलब : हम विश्वास में दृढ़ रहें ।
दूसरा भेद : येसु स्वर्ग चढ़ता है।
मतलब : हमारा भरोसा दृढ़ रहे ।
तीसरा भेद : पवित्र आत्मा प्रेरितों पर उतरता है।
मतलब : हम ईश्वर को दिन-दिन अधिक प्यार करें ।
चौथा भेद : मरियम स्वर्ग में उठा रखी जाती है।
मतलब : हम अपने पड़ोसी को सचमुच प्यार करें।
पांचवाँ भेद : मरियम स्वर्ग में रानी का मुकुट पाती है।
मतलब : हम अपने कर्त्तव्य काम ठीक से करें।
No comments:
Post a Comment