Search This Blog

Tuesday, June 8, 2021

दुःख के भेद

दुःख के भेद

पहला भेद : बारी में येसु की प्राण पीड़ा ।
मतलब : हमें दुःख-तकलीफ में मदद मिले ।
दूसरा भेद : येसु को कोड़ों से मारा जाता है ।
मतलब : हमारे नातेदारों की आत्मिक भलाई के लिए ।
तीसरा भेद : येसु को काँटों का मुकुट पहनाया जाता है।
मतलब : हम दुःख में न कुड़कुड़ावें।
चौथा भेद : येसु अपना क्रूस ढोता है।
मतलब : हमारा मरण पवित्र हो ।
पांचवा भेद : येसु क्रूस पर ठोंका जाता है।
मतलब : शोधकाग्नि की आत्माओं के लिए ।

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...