येसु के पवित्र दिल
तू ही मेरी साँस, येसु, ये ही मेरी आस ।
1. तुझको सब समय सब जगह दूँढ़ रहा हूँ
तू कहाँ प्रभु, येसु ? तू कहाँ प्रभु ?
2. तेरे दिल के द्वार पर खटखटा रहा हूँ ।
खोल दिल का द्वार, येसु, तेरे दिल का द्वार ।
3. तेरे आगे हाथ पसार भीख माँग रहा हूँ
दे दे कृपा दान, येसु दे दे दया दान ।
4. येसु दिल का कोमल दीन मैं तो बिलकुल हृदयहीन
तेरे दिल समान, येसु, मेरा दिल बना ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 178,
Hymn no. 10.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment