Search This Blog

Friday, August 9, 2019

येसु नाम की बड़ाई

री० येसु नाम की बड़ाई
सारी पृथ्वी करें।
उस मधुर नाम की प्रीति
रोज – रोज बढ़ती जावे । 

1. तेरा नाम हे त्राणकर्ता
दल को मोह लेता है
उसकी यथार्थ प्रशंसा
सामर्थ से बाहर है ।

2. हे येसु, मिष्ट नाम तेरा
मधु से मीठा है ।
ज्योति, सामर्थ, दिलासा
उससे प्राप्त होता है ।

3. मेरे मन को याद आवे
तेरा पवित्र नाम,
तो तुरन्त याद आ जाते
तेरी दया के काम ।

4. मेरे दिल को फुसलाकर
घेरे लेवे दुष्ट शैतान
तो मैं तेरा नाम लेकर
उस पर होता जयमान ।

5. स्वर्ग, नरक, दुनियावासी
तेरे नाम पर झुकते,
डर-डर के तेरे बैरी
धार्मिक तो खूब रीझ के

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 179,
Hymn no. 11.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...