Search This Blog

Wednesday, July 31, 2019

दास तुम्हें फिर मैं न कहूँगा

पुरोहिताई के आदर में

स्थाई – दास तुम्हें फिर मैं न कहूँगा
प्राण पियारे मित्र कहूँगा

1. अब से मैं तुम्हें सेवक नहीं किन्तु मित्र कहूँगा
क्योंकि जो कुछ मैंने तुम्हारे बीच किया हैं
उसे तुम जानते हो ।

2. सांत्वनादाता पवित्रात्मा को ग्रहण करो
उसको पिता तुम्हारे पास भेज देगा ।

3. तुम मेरे मित्र हो
यदि तुम मेरे कहे अनुसार करोगे
सांत्वनादाता पवित्रात्मा को ग्रहण करो ।

4. पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा हो
उसको पिता तुम्हारे पास भेज देगा ।

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 256, Hymn no. 622.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

आज के बाद तुम्हें बोलूँ

1. आज के बाद तुम्हें बोलूँ न सेवक कभी
तुम सब मेरे हो प्यारे मीत
मेरे ही प्यारे मीत

री० लेना ऐ शिष्यो पावन है ये पावन आत्मा
बापा स्वर्ग से भेजेगा जो खुशी से यहाँ

2. तुमको चुना मैंने क्योंकि तुम काबिल हो मेरे
मैं तो हूँ गुरु भक्तो तुम प्यारे शिष्य मेरे हो

3. पाँव तुम्हारे मैं धोता हूँ चुनता शिष्य तुम्हें
ताकि तुम करो निर्धन की सेवाएँ तन मन से

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 257, Hymn no. 623.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

मुझको तेरे हाथों में समर्पित करता हूँ

मुझको तेरे हाथों में समर्पित करता हूँ
मुझे अपना जान कर तुम स्वीकार

1. सबको सब कुछ मिल जाये यही तेरी इच्छा
प्यार से प्रभु ने हम सबको मुक्त कर दिया
मैं भी किसी को जीवनदान दूँ
यही तुम्हारी इच्छा है
जग के स्वामी मुझको शक्ति दो
हे भगवान पूरा करो तेरा वचन

2. तेरे जीवन में मैं भी सम्पूर्ण जीवन पाया
स्वार्थ को छोड़कर मैं तेरा हो गया
अब तू मेरे दिल में आ गया
मुझे अब किसी बात का डर नहीं
जग के स्वामी…

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 257, Hymn no. 624.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

चिराग बन जाओ तुम जग में

आ…..आ……आ…..आ
चिराग बन जाओ तुम जग में
ईश का राज्य फैलाने – 2

1. ख्रीस्त की ज्योति जलती है तुझमें
भटके हुओं को राह दिखाने
ख्रीस्त का प्रेम बहता है दिल में
तृषितों को प्यास बुझाने – 2

2. दीपक बन तुम जलना तूफानों में
सुमन सा खिलना है तुम्हें राहों में
प्रेम सेवा की राह में चल कर
नई दुनिया बसा लेना – 2

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 258, Hymn no. 626.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

पावन तेल मलित होकर मैं अभिषिक्त हुआ

पावन तेल मलित होकर मैं अभिषिक्त हुआ
प्रभु चरणों में सत्य सुनाने ज्योति फैलाने
दुःखित हदय को शाँति दिलाने

1. ईश्वर ने मेरे प्रभु से कहा तुम मेरे दाहिने बैठ जाओ
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारे पैरों तले डालूँगा

2. ईश्वर तुम्हें सियोन में महान् राज्याधिकार
प्रदान करेगा तुम मेरे शत्रुओं पर शासन करोगे

3. जिस दिन तुम्हारा जन्म हुआ था उस दिन से
तुम्हें पर्वत सियोन पर राज्याधिकार प्राप्त हो

4. ईश्वर का यह सपना अपरिवर्तनीय है तुम
मेलकीसेदेक की तरह सदा ही पुरोहित बने रहोगे ।

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 258, Hymn no. 625.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

मैं तैयार हूँ मैं तैयार स्वामी

मैं तैयार हूँ, मैं तैयार स्वामी, मैं तैयार हूँ

1. चलो, ले चलो जहान् में मुझको
चलो प्रभु मेरा, हाथ थामे – 2

2. मुझमें तुम्हारा जीवन प्रभु जी,
मुझमें तुम्हारी स्नेह – धारा – 2

3. मुझको बना लो साधन अपना,
मुझको बना लो माध्यम अपना – 2

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 259, Hymn no. 628.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

डेना को डेलकीम बेटाइञ बेड़ो लेरांगयुर ताय

1. डेना को डेलकीम बेटाइञ बेड़ो लेरांगयुर ताय ।
बेटाइञ जोई एला ओगा आमगा पतार हेकेम (2)

2. धांय बेटाइञ धांय चोनाम येसु सेवा सोन्होरना ।
बेटाइञ जोई एले आमते उनना उमले पाले । 2 ।

3. धांय बेटाइञ धांय चोनाम, लेबु गुपाना चोनाम रे ।
बेटाइञ जोई एले आमते उनना उमले पाले । 2 ।

4. धांय बेटाइञ धांय चोनाम ञेंलोग दुनियाते पबतारना बेटाइञ जोई एले आमते उनना उमले पाले । 2 ।

5. पोनोमोसोर ते जिमातेले बेटाइञ,
आयो मरियमते जिमातेले बेटाइञ
कोसु रांगा भेरे अडिगा आमते योये सोना ।
गोनोएज डमना भेरे अडिगा आमते कुंडुमे ।
बेटाइञ जोई गोनोएज भेरे अडिगा आमते कुंडुमे ।

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 259, Hymn no. 627.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

मैं कभी तुम्हारा साथ न छोड़ेगा

मैं कभी तुम्हारा साथ न छोड़ेगा
दुनिया के अन्तिम क्षणों तक साथ रहूँगा
आँधी हो चाहे तुफाँ हो संग चलूँगा
मैं कभी….

1. माँ की कोख में जब तुम थे, मैंने तुमको चुन लिया
तुमको संवारा दिल में बसाया, प्रेम अपार दिया
तुम मेरे हो मेरे लिये हो, तुम हो मेरे लिये
बस तुम मेरे लिये….

2. जीवन मैंने तुम्हारे खातिर कर दिया कुर्बान
जीवन तुम्हारा प्रेम है मेरा, क्रूस पे बलिदान
मनुष्य बनकर तुम्हें बचाया, मैं हूँ तुम्हारे लिये
बस तुम मेरे लिये….

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 260, Hymn no. 629.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

मुझें ले चल दूर यहाँ से

मुझें ले चल दूर यहाँ से,
जहाँ पावन है तेरा बसेरा – 2

1. घिरकर मैं तूफानों में से
चाहे घोर अंधेरा – 2
छोड़ न तू, ले चल मुझे
जहाँ पावन है तेरा बसेरा – 2

2. मेरे प्रभु तू मेरा सहारा
जग को तू, तारा है पालनहारा – 2
छोड़ न तू, ले चल मुझे
जहाँ सुन्दर हो शाम सबेरा – 2

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 260, Hymn no. 630.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

तोरे नाम मोर दिल में छापल आहे

तोरे नाम मोर दिल में छापल आहे
तोरे नाम मोर हाथ में खोदल आहे
कहियो नी भुलाबूँ, कहियो नी छोड़ाबूँ
कहियो नी बिसराबूँ

1. जनम युग से तोके मोंय चुनलो,
आयो केर गतरे से, तोके मोंय जानलो,
तोके मोंय चिन्हलों, तोर जनम पहले से

2. अपन जन्मल पोसल बेटा के, आयो नी भुलाएला
अपन बढ़ाल सुन्दर बेटा के, आबा नी बिसराएला

3. का ठेकन जन्मल पोसल बेटा के, आयो भुलाई देवी
का ठेकन बढ़ाल सुन्दर बेटी के, आबा बिसराए देवी

4. हँसी – खुशी में सोभे बिपाइत में, तोके मोंय संग करबों
तोंय भुलाबे तेऊ गुड़ियाबूँ, सोभे खन छाई लेखे

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 260, Hymn no. 631.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

देखा-देखा तो भाई-भाई कर प्रेम के

देखा-देखा तो भाई-भाई कर प्रेम के
देखा – देखा तो कैसन सुन्दर दिसेला

1. गले मिलाए के प्रेम कराथैं
हाथ मिलाए के खुशी देवाथैं

2. शाँति चुंबन से अपन बनाथैं
मधुर वचन से जोश बढ़ाथै

3. ईश्वरीय प्रेम के हमके देवाथैं
प्रेम से रहेक पाठ पढ़ाथैं

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 261, Hymn no. 632.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

प्रभु मसीह लागिन मनेवा मन खातिर

प्रभु मसीह लागिन, मनेवा मन खातिर
हायरे हाय होरे हाय, येसु के डहर चुनलो – 2
ओ डहर देखाबे, ओ डहर बताबे – 2

1. प्रभु दुःख बिपइत बेरा मोरे संग रहाबे – 2
आयो – आबा छोइड़ के, भईया – बहिन छोइड़ के
तोरे ऊपरे प्रभु भरोसा मोंय करलो

2. वचन येसु केर लेले जाबूँ दुनिया में मोंय – 2
नगरे-नगरे मोंय तो, शहरे-शहरे मोंय तो
मनेवा केर मुक्ति लागिन वचन सुनाबूँ

3. प्रभु गढ़ा – ढ़ोढ़ा डहर मोके डर लगेला – 2
संगी – साथी छोइड़ के, जाइत – कुटुम्ब छोइड़ के
तोरे ऊपरे प्रभु भरोसा मोंय करलो

Song Link –
Prabhu Masih Lagin Manewa Man Khatir
Page no. 261, Hymn no. 633.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

तोर जनम पहिले से

तोर जनम पहिले से, तोके मोंय चुनालो
तोर आयो केर कोरा से तोके मोंय बोलालों

1. सिर में पगड़ी बाईंध, हार चलाईया
पीछे घुइर के कभी, कहियो नी देखेला – 2
सेहे लेखे घुईर के अब तोंय
कहियो नी जाबे – 2

2. जेखन तोंय बाला में खेलत रहले
छौवा मनक माझे तोके मोंय देखालों – 2
बईढ़ के अब आय गेले तोंय
मोर संगे रहबे – 2

3. भुलल भटकल मनेवा के खोजाबे
मोर कहल डहर उमन के दिखाबे
संकट बिपाइत आवी तो
तोर से मोंय रहबूँ  – 2

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 262, Hymn no. 634.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

जोश नवीन मुझे तब आता

संतों के आदर में

जोश नवीन मुझे तब आता
प्रभु की वाणी जब मैं सुनता
आया हूँ मैं आग लगाने
सारे जग में ज्योति जलाने

1. मैं प्रभु की अनुकम्पा के गीत सदा गाता रहूँगा ।
पीढ़ी दर पीढ़ी मैं तेरी सत्य प्रतिज्ञता घोषित करूँगा

2. मैंने अपने सेवक दाऊद को अपना लिया है
मैंने अपने पवित्र तेल से अभ्यंजित किया है ।

3. मेरा हाथ सदा उसपर बना रहेगा
और उसे मेरे बाहु बल से शक्ति मिलती रहे ।

4. शत्रु उसे धोखा नहीं दे पाएगा न दुष्ट
उसे दमन कर पाएगा ।

5. मेरी सत्यप्रतिज्ञता और अनुकम्पा उसके साथ
बनी रहेगी और मेरे नाम से ही उसकी
शक्ति में वृद्धि होती रहेगी ।

6. मेरी कृपा सदा उस पर बनी रहेगी और मेरा
व्यवस्थान उसके प्रति सुदृढ़ रहेगा ।

7. मैं सदा उसके वंशज बनाए रखूँगा और उसका
सिंहासन स्वर्ग में समान रहेगा ।

Song Link –
Josh Nawin Mujhe Tab Aata
Page no. 248, Hymn no. 607.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

धन्य वही जो प्रभु में जीता

धन्य वही जो प्रभु में जीता
पापों में नहीं जीवन खोता जीवन उसका होता
पावन प्रभु में पाता दिव्य जीवन

1. धार्मिक लोग खजूर की तरह फूलते फलते हैं
लेबानोन के देवदारों की तरह विकसित होते हैं

2. वे प्रभु के नाम में लगाए गए हैं कि प्रात: काल में
तेरी अनुकम्पा का वर्णन करें तथा रात में तेरी
सत्य प्रतिज्ञता बखानें अल्लेलूया – 2

3. धन्य है वो नर मानव जो जाँच की आँच में
धीर बना रहता है अल्लेलूया – 2

4. क्योंकि खरा उतरने पर वह जीवन का मुकुट
प्राप्त करेगा अल्लेलूया – 2

Song Link –
Dhanya Wahi Jo Prabhu Me Jita
Page no. 249, Hymn no. 608.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

हे संत इग्नासियुस प्रेरित महान

हे संत इग्नासियुस प्रेरित महान
गाते तेरा यश कीर्तिगान
1. तू महान् प्रेरित पालक
तू है आत्मिक संचालक
संस्थापक हो हमारा रक्षण कर संस्थान

2. हो सामान्य जन जागृत
सभी हों प्रचारक और प्रेरित
थी यही तेरी इच्छा दृढ़ अभिलाषा महान

3. दिल से येसु को किया दुलार
मरियम को किया अपार प्यार
कर तू दिल में हमारे प्रेम भक्ति निर्माण

4. धन्य तेरी महिमा महान् तुझसे प्रसत्र येसु
भगवान करें हम तेरा सम्मान गाकर स्तुतिगान

Song Link –
He Sant Ignatious Prerit Mahan
Page no. 250, Hymn no. 610.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

महान् अति महान् येसु नाम

स्थाई. महान् अति महान् येसु नाम
महिमा उनकी गाएँ जहान
येसु हमारे स्वामी जग के
महिमा में हैं संग पिता के

1. येसु के नाम में स्वर्ग और पृथ्वी
तथा पाताल के सभी निवासी घुटनी टेकें

2. और पिता परमेश्वर के महिमार्थ, प्रत्येक जिह्वा
स्वीकार करे कि प्रभु येसु ख्रीस्त ही प्रभु है

3. जिन्हें तेरा नाम प्रिय है
तू उनकी सदा रक्षा करे ।

4. वे तेरे विषय में आनन्दित हों, क्योंकि
हे प्रभु तू सधर्मी को आशीर्वाद देता है

5. पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे कि आदि में था अब है और अनन्त
काल तक सदा रहे आमेन

Song Link –
Mahan Aati Mahan Yesu Naam
Page no. 249, Hymn no. 609.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

जग से प्रेम न तुझे

जग से प्रेम न तुझे, यश की चाह न मुझे – 2
स्वर्ग राह दिखाते पुण्यवान मुनिवर – 2 लोयोला

1. महान् प्रभु की महिमा के ध्येय को – 2
दिल से अपना लिया
येसु ख्रीस्त का राज्य दुनिया में फैलाने को – 2
अपना सब त्याग दिया – 2 लोयोला

2. मनरेसा खोह में घोर तप करके – 2
उन्नत राह दिखाया
श्री येसु संघ स्थापित करके – 2
अमर गौरव प्राप्त किया – 2 लोयोला

Song Link –
Jag Se Prem Na Tujhe
Page no. 250, Hymn no. 611.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

वीर इग्नासियुस संतों में तू महान्

वीर इग्नासियुस संतों में तू महान्
वीर इग्नासियुस

1. पुकार तूने सुनी अपने अन्तरतम की – 2
नहीं रखा है कुछ जगत विजय में
प्रभु सेवा का नव मार्ग दिखाया
येसु समाजी तुम कहलाया
हे वीर लोयोला – 2

2. पदचिन्हो पे तूने चलकर अपने स्वामी की – 2
दलितों में तुमने देखा खुदा को
जग सेवा में तुम खुद को मिटाया
येसु समाजी तुम कहलाया
हे वीर लोयोला – 2

3. त्याग तपस्या तेरी आज हमें ललकारे – 2
खो कर सब कुछ हम अमर हो जाएँ
सेवा प्रेम और न्याय की दुनिया बनाएँ
संत इनीगो की महिमा गाएँ
हे वीर लोयोला – 2

Song Link –
Weer Ignatious Santo Me Tu Mahan
Page no. 251, Hymn no. 612.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

इग्नासियुस संत महान्

इग्नासियुस संत महान्
हर पल हमको रहा पुकार – 2

1. कौन हमारे साथ चलेगा उठा क्रूस का भार
प्रभु का पंथ भरा संकट से, उसे करे जो पार
प्रभु के पथ पर ठोकर खाते – 2
कमी न मानें हार

2. प्रभु के चरण चिह्र के पीछे जो चलता अविराम
ऐसा भक्त कौन है ऐसा, ऐसा सेवक कौन
सहे वेदना पिये नयन जल – 2 सब कुछ झेले मौन

3. जग के ओर छोर तक फैली हम उनकी संतान
प्रभु के अमर प्रेम के हित में होने को बलिदान
ध्यान धारणा ज्ञान कर्म के – 2
अनुपम पुरुष महान्

Song Link –
Ingatious Sant Mahan
Page no. 251, Hymn no. 613.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

हे संत इनीगो तोंय हमर अगुवा

हे संत इनीगो तोंय हमर अगुवा तोंय हमर सहारा
सोभे बेरा हमरे के प्यार करीसला – 2

1. अंधरिया रतिया में तोंय हमर सहारा रे –  2
अंधरिया रतिया में तोंय हमर बतिया रे – 2
तोर प्रेम तोर माया हमर माझे फूल लेखे महकेला – 2

2. जीवन केर संकट में तोंय हमर बचाइया रे – 2
जीवन केर संकट में तोंय हमर रखवाला रे – 2
तोर दया तोर दुलार हमर माझे फूल लेखे महकेला – 2

Song Link –
He Sant Inigo Toi Hamer Aguwa
Page no. 252, Hymn no. 614.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

संत जेवियर प्रेरित महान्

संत जेवियर प्रेरित महान्
भारत का संरक्षक तू
प्रार्थना कर हमारे लिए
हे संत महान

1. सुन कर प्रभु की प्रेम पुकार
तज दिया तूने घर संसार – 2
किया समर्पण सारा जीवन
प्रभु के लिए यह जीवन – 2

2. दिल में बोया ईश वचन
कर दिया हमसे प्रभु का मिलन – 2
तूने दिखाया प्रभु का द्वार
मिली हमें शाँति अपार – 2

3. सारा संसार प्राप्त कर लो
पर तुम्हें इससे क्या लाभ हो – 2
मानवता की सेवा ही
हे सेवा ईश्वर की – 2

Song Link –
Sant Xavier Prerit Mahan
Page no. 252, Hymn no. 615.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

माँ अंजेला आवे तेरे पास

माँ अंजेला आवे तेरे पास – 2
नमन हम करते चरण हम छूते – 2

1. तूने सुनकर प्रभु की वाणी किया है त्याग
दीन दुखी और माँ बहनों को दिया सहारा
1- 3 जय हो माँ – 2 तेरी सदा

2. घूम-घूम कर प्यार बाँटा प्रभु का
संस्था की स्थापना कर महान् कार्य किये

3. मिल जुल रहना सिखा दे माँ धर्मी बना
आज हमें भी शक्ति दो माँ कृपा दो हमें

Song Link –
Ma Angela Aawe Tere Pass
Page no. 253, Hymn no. 616.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

हे संत अंजेला

हे संत अंजेला – 2
कितना महान तेरा नाम
चरणों में तुम्हारे अर्पित है
तन मन सारा जीवन

1. प्रभु की पुकार सुनकर
तूने चुना एक अनोखा जीवन
सेवा का मार्ग अपनाकर
तूने दिया सारा जीवन

2. जीवन के हर क्षण में फैलाया तूने
समर्पण का प्रकाश
दीनों का सहारा बनके
उन्हें दिया प्रभु प्यार

3. हमें दिखा प्रभु भक्ति का मार्ग
हदय में जला ईश्वरीय ज्योति
आँचल में हमको रखना सुरक्षित
संकट में देना हरदम साथ

Song Link –
He Sant Angela Kitna Mahan Tera Naam
Page no. 253, Hymn no. 617.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

मेरा ये जीवन माँ अंजेला

री० मेरा ये जीवन माँ अंजेला
है न्योछावर तुझको सारा
हर पल तुझको पुकारे माँ
गाते महिमा तेरी

1. तू ही मेरी आशा हो माँ
हर पल तू देती दिलासा
बन मेरा हर पल सहारा
मुझे बना देती प्रेम की धारा

2. ख्रीस्त के प्रेम को बढ़ावा दिया
सबको तजकर प्रभु को अपनाया
चुनौतियाँ से हमको लड़ना सिखाया
प्रभु सेवा का नव मार्ग दिखाया

3. करती हूँ मैं ये जीवन समर्पण
आशिष दो माँ शक्ति दो माँ
तन मन धन से करुँ सेवा
जय – जय हो माँ तेरी सदा

Song Link –
Mera Ye Jeevan Ma Angela
Page no. 254, Hymn no. 618.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

संत अन्ना तू है परम मधुर माता

संत अन्ना तू है परम मधुर माता
संत अन्ना तू है परम मधुर माता
हमारी संरक्षिका संत अन्ना

1. तू है मरियम की प्यारी माँ
तू है जोवाकिम की सुयोग्य दुल्हिन – 2
हमारी संरक्षिका

2. सुपुत्री मरियम को हमें दिया
सारे जगत की माता हैं – 2
हमारी संरक्षिका

3. आए हैं हम तेरे चरण तले
भक्ति सुमन के दीप जलाने – 2
हमारी संरक्षिका

4. तेरे आँचल में हम तेरी बेटियाँ
चलना सीखा तू – 2
हमारी संरक्षिका

Song Link –
Sant Aana Tu Hai Param Madhur Mata
Page no. 254, Hymn no. 619.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

हे संत अन्ना मरिया की माँ

हे संत अन्ना मरिया की माँ
तू है हमारी संरक्षिका

1. धन्य माता तू माताओं में
येसु की माता को हमको दिया – 2
तेरा अर्पित जीवन महान – 2
निर्मल सी सोसन समान
हे संत अन्ना माँ

2. तेरे समाज को राह दिखा
दुःख संकट का सहारा बन जा – 2
कर पायें हम बेड़ा पार – 2
तेरी अगुवाई का है आसरा
हे संत अन्ना माँ

3. सेविका बन हम येसु के
दीन दुःखी में पायें खुदा को – 2
आशीष पाकर नित तुझसे – 2
तुझ सा काबिल बन जायें
हे संत अन्ना माँ

Song Link –
He Sant Anna Mariya Ki Ma
Page no. 255, Hymn no. 620.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

हे संत अन्ना संरक्षिका हमारी माँ

हे संत अन्ना संरक्षिका हमारी माँ – 2
हर जन के दिल में है तेरा नाम
हर जन के जुबाँ में है तेरा काम
महान सारा जहाँ

1. प्यारी माँ तूने दी है जीवन दीप – 2
जलाने शिखर पर
बुझने न पाये जलता रहे प्रभु का ये दीप
बुझने न पाये

2. तूने कहा माँ हमें दीप जलाने को – 2
कैसा तेरा है ये प्यार बताने को
बुझने न पाये जलता रहे प्रभु का ये दीप
बुझने न पाये

3. माँ मरिया तेरी बेटी दीपों के दीप – 2
जलने सिखाती हमें जो हो तकलीफ
बुझने न पाये जलता रहे प्रभु का ये दीप
बुझने न पाये

Song Link –
He Sant Anna Sanrakhchika
Page no. 256, Hymn no. 621.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...