Search This Blog

Sunday, August 11, 2019

शरण में आये सृजनहार

1. शरण में आये सृजनहार -2
दया करो-2 हमें दया करो – 2
2. शरण में आये तारणहार – 2
क्षमा करो -2 हमें क्षमा करो -2
3. शरण में आये अंतर्यामी -2
कृपा करो – 2 हमें कृपा करो -2

Song Link –
Page no. 10, Hymn no. 35.
Hymn Book – Sangeet Sagar

दया करू ईश्वर आबा

1. दया करू ईश्वर आबा-2
को० हम रौरे से विनती करील
क्षमा करू गुनहा हमर-2
2. दया करू येसु ख्रीस्त – 2
3. दया करू पवित्र आत्मा – 2

Song Link –
Page no. 10, Hymn no. 36.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु हमके दया-दया करू

1. हे प्रभु हमके दया-दया करू – 2
2. हे ख्रीस्त हमके दया-दया करू-2
3. हे प्रभु हमके दया-दया करू-2
1-3. हमरे तो पापी क्षमा-क्षमा करू – 2

Song Link –
Page no. 10, Hymn no. 34.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु हम पर दया करो

1+3. हे प्रभु – 2 हम पर दया करो – 2
2. ख्रीस्त हे क्षमा करो सारे गुनाहों – 2

Song Link –
Page no. 10, Hymn no. 33.
Hymn Book – Sangeet Sagar

दया करू प्रभु मोर उपर दया करू

1. दया करू प्रभु मोर उपर दया करू – 2

2. हे ख्रीस्त पापी मनेवा के दया करु – 2

3. दया करू प्रभु मोर उपर दया करू

Song Link –
Page no. 10, Hymn no. 32.
Hymn Book – Sangeet Sagar

दया कर प्रभु हमरे के

1+3. दया कर प्रभु हमरे के, गुन्हा दोष करली हमरे,
रौर वचन के कहियो नी सुनली हमरे
तोर निंदा दिनो राहत करली
दया कर दया कर
2. दया कर ख्रीस्त हमरे के पाप दोष करली हमरे,
रौर वचन के बिसराय देली सोभे हमरे
तोर सिकइत दिनों राहत करली
दया कर दया कर

Song Link –
Page no. 9, Hymn no. 31.
Hymn Book – Sangeet Sagar

उर्बय धरामे सोग्गे एमन एरा

1-3. उर्बय धरामे सोग्गे एमन एरा
ओहरे सोग्गे एमन एरा
2. ओहरे ख्रीस्तय धरामे सोग्गे एमन एरा

Song Link –
Page no. 9, Hymn no. 29.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु हम पर दया कर

1. हे प्रभु हम पर दया कर
हम हैं पापी क्षमा कर, हे प्रभु हम पर दया कर

2. हे ख्रीस्त हम पर दया कर
हम अविश्वासी क्षमा कर, हे ख्रीस्त हम पर दया कर

3. हे प्रभु हम पर दया कर
हम अभिमानी क्षमा कर, हे प्रभु हम पर दया कर

Song Link –
Page no. 9, Hymn no. 28.
Hymn Book – Sangeet Sagar

दया करो हे पिता परमेश्वर

दया करो हे पिता परमेश्वर – 2
पाप हमारे क्षमा करो – 2

1. दया करो हे प्रभु परमेश्वर – 2
पाप हमारे क्षमा करो – 2

2. दया करो हे आत्मा परमेश्वर – 2
पाप हमारे क्षमा करो – 2

Song Link –
Page no. 9, Hymn no. 27.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे जीवन श्रोत पिता परमेश्वर

1. हे जीवन श्रोत पिता परमेश्वर – 2
2. हे येसु नाथ इकलौते पुन्नेश्वर – 2
3. हे पावन आत्मा अतंर्यामी – 2
1-3. दया कर हम पर दया कर – 2

Song Link –
Page no. 8, Hymn no. 26.
Hymn Book – Sangeet Sagar

जीवन देवाइया आबा ईश्वर

1. जीवन देवाइया आबा ईश्वर दया करू
हमरे पापी रौर से दया मांगील
आबा हे दया करू

2. हमर बचाइया पुत्र ईश्वर दया करू
हमरे पापी रौर से दया मांगील
आबा हे दया करू ।

3. शाँति देवाइया पवित्र आत्मा दया करू
हमरे पापी रौर से दया मांगील
आबा हे दया करू ।

Song Link –
Page no. 8, Hymn no. 25.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु हम पर दया कर

हे प्रभु हम पर दया कर – 2
हे ख्रीस्त हम पर दया कर – 2
हे प्रभु हम पर दया कर – 2 

Song Link –
Page no. 8, Hymn no. 24.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे येसु एम्है बछाबऊ

हे येसु एम्है बछाबऊ धर्मेस गहि मेढ़ो
दुनियान्ता पापन गुन्हान चेड़ऊ
1-2. दया नना एमन – 2
3. चैन चिआ एमा – 2

Song Link –
Page no. 8, Hymn no. 23.
Hymn Book – Sangeet Sagar

पवितर पवितर पवितर प्रभु

पवितर पवितर पवितर प्रभु
खेखेल मेर्खा गही उर्बाय – 2

1. निंदिरकी रई दिम ओहेमा निंग्है खेखेल मेर्खा
चरियो कोड़ा जय जय जय पाड़दम ।

2. धाइन नीन बेल खद्दय बाबासही
नामेन्ती बरेदाय नीन खेखेलनू
जय जय जय पाड़दम ।

Song Link –
Page no. 7, Hymn no. 22.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे धर्में बाबा खेखेल मेर्खा

री० ओहेमा धरमेसगे ओहेमा मेर्खानू
दौ आलरगे चैन खेखेलनू ।

1. हे धर्में बाबा खेखेल मेर्खा गही उर्बाय
एम्हैं विन्तीन मेना चोन्हा निंगदासिन
एग्हैं मझी ताइकाय एमन बछाबआगे
कलीसियान ओकोताचकाय निम्हैं खेसोन्ती
नेम्हा कमचकाय
जय-जय निंग्है नन्दम नामे निंग्हैं पाड़दम – 2

2. हे यीसु बछाबऊ धरमे नेम्हा बेलखद्दाय
एम्हैं विन्तीन मेना
बाबासही तीना तरा उक्का पवित्र निंग्है नामे
पवित्र बोलतस संगे धरमेसही ओहेमा नू
जय-जय निंग्है नन्दम नामे निंग्है पाड़दम – 2

Song Link –
Page no. 7, Hymn no. 21.
Hymn Book – Sangeet Sagar

दया नना हे धरमे

दया नना हे धरमे – 2
दया नना हे ख्रीस्ताय – 2
दया नना हे बोलताय – 2

Song Link –
Page no. 7, Hymn no. 20.
Hymn Book – Sangeet Sagar

इसुवर: मिंडी होन

1-2. इसुवर: मिंडी होन मानोवा को दुदुःनि
बिलिकालेमे अम, बिलिकालेमे अम
बिलिकालेमे अम – 2

3. इसुवरः मिंडी होन मनोवा को दुदुःनि
जोऊ सुकु ओमालेम, जीऊ सुकु ओमालेम
जीऊ सुकु ओमालेम

Song Link –
Page no. 6, Hymn no. 19.
Hymn Book – Sangeet Sagar

पवितर मेनामा हे अबा सिरमा सिंग बोंगा

पवितर मेनामा – 2
हे अबा सिरमा सिंग बोंगा -  2
1. दूत संत को सिरमारे हिबी-हिबी को दुरंगतना – 2
को० सिरमा दिसुम ओ चिमिन सुगाड़ा
ओते दिसुम ओ चिमिन निराला
दुलड़न मेनामा हे अबा
पेड़ेयन मेनामा हे अबा

2. ओते दिसुम मनोवा को हिबी-हिबी दुरांगेपे – 2

Song Link –
Page no. 6, Hymn no. 18.
Hymn Book – Sangeet Sagar

सलंगी रे सिरमा सिंग

री० सलंगी रे सिरमा सिंग सयद सुगड़ सड़ा सड़ीते
इनिःबु बुरु सिंगिया – 2

1. जोआरम तनाले सिरिमा रेन अबा – 2
अले दु:दु नतिन दिसुम रेम हिजु: लेना – 2
चिमिनम् गिम दुलाड़ा – 2

2. ओतेरेअ: पाप को गोओतन मिंडी होन – 2
रइज तनम जनवगी संलगी सिरमाएते – 2
अपुअ: जोमति: सएते -2

3. नेलिमे अबा मंडली तमअ: – 2
हरा इदियोका मनोवा होन को नंम् – 2
पसराओ का गोटा दिसुम् – 2

Song Link –
Page no. 6, Hymn no. 17.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु बिलकालेमे

1. हे प्रभु बिलकालेमे बिलकालेमे – 2
री०हाय अले लिका लबअ.
नरा दुरा पापी होड़ोको – 2
2. हे ख्रीस्त बिलकालेमे बिलकालेमे – 2
3. हे प्रभु बिलकालेमे विलकालेमे – 2

Song Link –
Page no. 5, Hymn no. 16.
Hymn Book – Sangeet Sagar

ईश्वराS केलोम कुन्डु जोई

1. ईश्वराS केलोम कुन्डु जोई दुनियाS पाप तेंगोतेम – 2
हे प्रभु एलेते लेबुईंनाम – 2

2. ईंश्वराS कोड़ोम कुन्डुS जोई दुनियाS पाप छेमातेम-2
हे प्रभु एलेते छेमायेम – 2

3. ईश्वरS लोतेम कुन्डु जोई दुनियाS पाप तेंगोतेम – 2
हे प्रभु एलेते एतेडेम – 2

Song Link –
Page no. 5, Hymn no. 15.
Hymn Book – Sangeet Sagar

लोरेंग लोरेंग लोरेंग

1. लोरेंग लोरेंग लोरेंग
पाएSजकोम नोपाए SजकोमाS ईश्वर फहमतेले – 2

री. एलेको तीरीSब जोऊ अमाSगा आलोंगताले
प्रभु जोई – तीरीSब जोऊ अमाSगा दुरांगताले – 2

2. दुनिया नो दुनिया ते
सोन्होर रो सोन्होर नोम घोल सकोन आन्दोरसीS – 2

3. प्रभु अमाS ञीमी बुँग 
डेलडुS किराSगा माइन महम तेरतेले । – 2

Song Link –
Page no. 5, Hymn no. 14.
Hymn Book – Sangeet Sagar

स्वारग तोभलुंगते ईश्वराS सोन्होर

री० स्वारग तोभलुंगते ईश्वराS सोन्होर
बारू जीयोमोS लेबुनो उते जो लेरेSना (2)

1. ए अपानाले झाड़ीनो झाड़ीयाS रेSमहम जीयोम (2)
अमाSगा सोन्होर आलोंगताले अपा तीरीब जोऊ ।
अमाSगा दुरांग दुरांगताले अपा तीरीब जोऊ ।

2. अमाSते चोनाले अपा एलेजो चोनाले (2)
तारदीनाले एलाS बेटनोम यीसुते धोगे रो ।
आंजोरनाले एलाS बेटनोम यीसुते डुलिSजकोन ।

3. बेटनोम सोन्होर, बेटनोम यीसुवाS सोन्होर ( 2)
अमाठ सोरी रो लोरेंग जातोमाS  सोरीगा ।
इडिब मेयाS रो जनमो ज़नमोSगा उघय जोमना ।

Song Link –
Page no. 4, Hymn no. 13.
Hymn Book – Sangeet Sagar

रेSनाले लेबुईनाम

1-3. रेSनाले लेबुईनाम – 2
एलेते लेबुईनाम – 2
2. मसीह नाले लेबुईनाम – 2
एलेते लेबुईनाम – 2

Song Link –
Page no. 4, Hymn no. 12.
Hymn Book – Sangeet Sagar

पवित्र होवे तेरी बड़ाई

1. पवित्र होवे – 2 तेरी बड़ाई ऊँचे गगन में
तू ही प्रभु पालनहार
तू ही प्रभु सृजनहार

2. स्वर्ग में दूत सेना गाती है जय
दुनिया में मानव जाति गाती है जय ।

Song Link –
Page no. 4, Hymn no. 11.
Hymn Book – Sangeet Sagar

स्वर्ग में ईश्वर की महिमा

स्वर्ग में ईश्वर की महिमा
मनेवा के धरती में शाँति ।

1. रौरे के प्रणाम करील हमरे धन्यवाद प्रभु
हमरे देवील रौर महिमा केर कारण से
रौरे नाम के गावील हे ईश्वर आबा सृजनहार ।

2. अर्जी विनती हमर के सुनू
दुलार से हमके रौरे देखू
हे परमेश्वर के मेमना दुनिया केर
पाप उठाइया ईश्वर केर बेटा दया करू ।

3. पवित्र ईश्वर रौरे हेकी हे प्रभु येसु ख्रीस्त
हमर प्रभु पवित्र आत्मा स्वर्ग राईज में बसल आहिस,
ईश्वर आबा केर महिमा में ।

Song Link –
Page no. 3, Hymn no. 10.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु मोहे दया करू

1. हे प्रभु मोहे दया करू मोहे दया करू – 2
2. हे ख्रीस्त मोहे दया करू, मोहे दया करू – 2
3. हे प्रभु मोहे दया करू, मोहे दया करू – 2
1-3. दुहाई करू दिनों राति मोहे दया करू – 2

Song Link –
Page no. 3, Hymn no. 9.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे परमेश्वर के मेमने

हे परमेश्वर के मेमने
तू संसार के पाप हर लेता है
1. प्रभु हमपर दया कर – 2
2. प्रभु हमपर दया कर – 2
3. प्रभु दे हमें शाँति – 2

Song Link –
Page no. 3, Hymn no. 8.
Hymn Book – Sangeet Sagar

पवित्र हो

पवित्र हो – 3
सारा धरा सारा चमन
सारे गगन में तेरी ही महिमा – 2

1. स्वर्गों के स्वर्ग में दूत सेना
सदा-सदा गाती है गाती है – 2

2. धन्य है वही जो आते जो
गाते जो ‘प्रभु का नाम’ – 2

Song Link –
Page no. 3, Hymn no. 7.
Hymn Book – Sangeet Sagar

स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो

री० स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो
भू पर शाँति सुजन को

1. हम तेरी प्रशंसा करते हैं
धन्य तुझे हम कहते हैं
तेरी आराधना करते हैं
तेरी महिमा गाते हैं ।

2. हे सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर
स्वर्ग लोक के स्वामी हैं
एकलौते पुत्र येसु ख्रीस्त हैं
तेरा गुणगान करते हैं ।

3. जगत का पाप तू हर लेता है
हमपर दया तू कर दे स्वामी
पिता के दाएँ विराजमान हैं
हमारी विनती तू सुन ले ।

4. तू ही पावन तू ही प्रभु है
तू ही पवित्र आत्मा के संग
पिता की महिमा सर्वोपरि है
तेरी महिमा होती है ।

Song Link –
Page no. 2, Hymn no. 6.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु हमपर दया करो

1. हे प्रभु हमपर दया करो – 3
2. ख्रीस्त हे हमपर दया करो – 3
3. हे प्रभु हमपर दया करो – 3

Song Link –
Page no. 2, Hymn no. 5.
Hymn Book – Sangeet Sagar

परमेश्वर के परम मेमने

परमेश्वर के परम मेमने तुम हरते हो पाप जगत के
हम पर दया करो-दया करो – 2

परमेश्वर के परम मेमने तुम हरते हो पाप जगत के
शाँति प्रदान करो-प्रदान करो ।

Song Link –
Page no. 2, Hymn no. 4.
Hymn Book – Sangeet Sagar

पावन पावन हे पावन

पावन पावन हे पावन हे प्रभु समुदायों के नाथ
स्वर्ग धरा के ओर छोर तक तेरी महिमा रहती व्याप्त
गूँजे सबसे ऊँचाई पर प्रभु का जय जयकार ।
पावन..
धन्य धन्य है नाथ वही जो आता ले
प्रभु का नाम गूँजे सबसे ऊँचाई पर
प्रभु का जय जयकार ( 3 )

Song Link –
Page no. 1, Hymn no. 3.
Hymn Book – Sangeet Sagar

ईश महिमा उच्चतम में राजती

ईश महिमा

ईश महिमा उच्चतम में राजती,
और भू पर शाँतिमय श्रद्धालु है ।

1. तब यशोगान करें धन्य हम तुझको कहें
नित्य तव पूजन करें और महिमा में रमें
धन्य तुम हो उच्चतम महिमा लिए ।

2. स्वर्ग शासक नाथ हे पितु प्रतापी ईश हे
धन्य तुम प्रभु येसु हे तुम अकेले पितु सुवन
नाथ ईश्वर पितु सुवन शुचि मेमने, पाप मोचन
जगत के कर दो दया ।

3. पाप मोचन जगत का सुन हमारी विनय तू
हे पिता के दाहिने दे हमें अपनी दया
क्योंकि ईश्वर नाथ तू क्योंकि परम पवित्र तू
उच्चतम प्रभु ख्रीस्त है, तू शुभात्मा संग में
ईश पितु के यशोमंडल में रहे ।

Song Link –
Page no. 1, Hymn no. 2.
Hymn Book – Sangeet Sagar

हे प्रभु दया करो

हे प्रभु दया करो – 3
ख्रीस्त हे दया करो – 3
हे प्रभु दया करो – 3

Song Link –
Page no. 1, Hymn no. 1.
Hymn Book – Sangeet Sagar

Friday, August 9, 2019

मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ

मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ 
कभी न तुम डरना 
प्रेम सदा तुम सबसे रखना (2 ) 
प्रेम का फूल खिले ( 2 ) 
तुम्हें शाँति मिले ( 2 )

1. मैंने तुमसे प्रेम किया है 
प्रेम सबों को सिखलाना 
वैरी हो या मित्र हो अपना 
प्रेम से उन्हें अपनाना है (2 )

2. मैंने तुमको मुक्त किया है
छोटे-बड़े सब पापों से 
जन्म से पहले जान लिया हैं 
हर पथ को पहचान लिया हैं 
वैसे तुम भी पाप क्षमा कर (2) 
नवजीवन भर दो (2)

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 166, 
Hymn no. 12.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

तुमसे जीवित रहें तुम्ही में

तुमसे जीवित रहें तुम्ही में, तुम्ही रही रमते जीवन में ।
हम पर कृपा करो प्रभुवर हे, रहें शरण में पलें चरण में

1. अनुपम अखिल सृष्टि की रचना और
जन्म-बलिदान येसु का,
इस प्रकार दो बार कृपा की छाया में तू हमें ले चुका,
अब भी प्रतिफल सींच रही है हमें तुम्हारी करुणा-धारा,
नाना अदभूत रूपों में है प्रकट चित्तरंजन प्यार तुम्हारा ।

2. प्रतिदिन रोटी-द्राक्षारस में, अब भी, तुम हम तक आते हो हम शाखायें एक लता की, हमें इस तरह अपनाते हो,
एक परम रस से जीवित हैं – एक लता अनगिनत शाखायें
वैसे ही प्रभु, सदा तुम्हारे, जीवन में हम जीवन पायें ।

3. तुम रोटी-द्राक्षारस में हो, येसु विश्व में विभव तुम्हारा, परमप्रसाद में छिपे तुम हो, खोज खोज कर मानव हारा
करुणा करो कि जन-जन का मन, मगन तुम्हारी महिमा गाये हर घर में, हर जाति देश में, रमो सकल जग मुक्ति मनाये ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 177,
Hymn no. 8.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

पावन मधुर परमप्रसाद

पावन मधुर परमप्रसाद । मधुर परमप्रसाद ।
अमृत से भी बढ़कर मीठा । मधुर परमप्रसाद ।

1. सर्वश्रेष्ठ संस्कार यही है ।
उत्तम आहार यही है ।
आत्मा उद्धार यही है ।
पावन परमप्रसरद ।
मधुर परमप्रसाद ।

2. ख्रीस्त का शरीर यही है।
स्वर्गीय बहार यही है ।
दूतों का आहार यही है ।
पावन परमप्रसाद ।
मधुर परमप्रसाद ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 176,
Hymn no. 7.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

प्रणाम मेरा होवे तुझे

1. प्रणाम मेरा होवे तुझे, येसु पियारा,
आदर सेवा पूजा तुझे सदा, पवित्र साक्रमेन्त में ।

2. ईश्वर अपने पिता के पास, येसु, रहता है,
पर तू मेरे पास भी डेरा करता, पवित्र साक्रमेन्त में ।

3. दुःख सुख मेरा, अति प्रेमी येसु, जानता है,
मेरी सुन ले पुकार, सुन ले प्रार्थना, पवित्र साक्रमेन्त में

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 176,
Hymn no. 6.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

तेरा दिल प्रभु मेरा अति प्यारा

1. तेरा दिल, प्रभु, मेरा अति प्यारा।
कैसा मुझे, येसु, दुलार पियार करता ।

2. तेरे हृदय में, येसु, असीम दया ।
मुझ पापी पर, येसु, दया कर हमेशा ।

3. पियार के बदले पियार मुझसे माँगता ।
दूँगा तुझे, येसु, मेरा पियार नन्हा ।

4. शैतान और पाप से, येसु मुझे बचा ।
अनन्तकाल तक, येसु, तेरी करूँ सेवा ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 176,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

ऐ पाक दिल येसु के दिल

ऐ पाक दिल येसु के दिल को हमारे लीजे ।
अपने ही दिल के ऐसा दिल को हमारे कीजे ।

1. जिसने मुझे गोहारा (2)
सब का किया सहारा
दुःख कष्ट से उबारा,
अब मेरी खबर लीजे।

2. दिल दागदार हमारा ( 2)
नेकी से कुल नियारा
प्रीतम तुझे बिसारा,
अब इसको अपना लीजे।

इन दागों को सफा कर (2)
इलाही प्यार अताकर,
दिल को सुन्दर बनाकर,
निज वास इसमें कीजे ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 174,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

हे ख्रीस्त राजा

हे ख्रीस्त राजा, हे ख्रीस्त राजा,
तेरा राज्य आवे । (2)

1. येसु मसीह प्रेमी राजा, तुम्हें है बुलाता
चाहता कि तुम होओ उसके योध्दे,
तो पुकारो, तेरा राज्य आवे ।

2. येसु मसीह प्रेमी राजा, तुम पर आशा रखता,
माँगता दिल तुम्हारे निरमल,
तो पुकारो, तेरा राज्य आवे ।

3. येसु मसीह प्रेमी राजा, बाट तुम्हारी देखता,
बोलो बोलो सारे दिल से बोलो,
और पुकारो, तेरा राज्य आवे ।

4. येसु मसीह प्रेमी राजा तुमसे वह है कहता,
हो तुम बच्चो मेरे दिल के प्यारे,
तो पुकारो, तेरा राज्य आवे।

5. येसु मसीह प्रेमी राजा, तुमसे वह है बोलता,
जागो जागो प्रेरित होओ बच्चो,
तो पुकारो, तेरा राज्य आवे ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 175,
Hymn no. 4.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

श्री येसु भगवान की करिए जयजयकार

ख्रीस्त की स्तुति

श्री येसु भगवान की करिए जयजयकार । ( 2 )

1. मंगलमय शुभ नाम यह जग का मेटत भार । ( 2)  जयजयकार, जयजयकार, जयजयकार । ( 2)

2. श्री येसु भगवान की करिए जयजयकार । ( 2 )

3. मंगलमय शुभ नाम यह जग का मेटत भार । (2 )

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 174,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

प्रति पल धन्य मनाऊँ प्रभु को

प्रति पल धन्य मनाऊँ प्रभु को
करूँ सदा उसका गुणगान ।

1. प्रभु महिमा में प्राण रमाऊँ आत्मा का सच्चा सुख पाऊँ
सुने नम्र जन उसकी महिमा, हर्ष बनायें उनके प्राण ।

2. महिमामय प्रभु मेरे संग है, जितना नाम जपें हम कम हैं
जब – जब मैंने उसे पुकारा, उसने भय से मुझे उबारा
उसे निहारो हर्ष मनाओ, लज्जा का हो कभी न भान ।

3. सुने नाथ जब दीन पुकारें और कष्ट से उन्हें उबारे ।
दूत रहे उसके संग प्रभु के, जो विनम्र हैं भय से उनके
उनको वो निर्भय कर देता, जो उसका भय लेते मान ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 173,
Hymn no. 16.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

मिले हमें आशिष नाथ की

मिले हमें आशिष नाथ की उसकी करुणा हम गाएँ,
उसके सुख की ज्योति-शिखा का हम पर उँजियाला छाये ।

जिससे धरती पर जन उसके
परम मार्ग को पहचानें,
रक्षा शक्ति तुम्हारी भगवान्
सब राष्ट्रो के जन जानें
जन तुझको दें धन्यवाद प्रभु
सब जन तेरा गुण गाएँ ।

2. सभी राष्ट्र आनन्दित होकर
सदा तुम्हारा गुण गाएँ
क्योंकि तुम्हारे सत्य न्याय से
सारा जगत् सुपथ पाए । जन…

3. धरतीं ने निज फल उपजाया
प्रभु की हम करुणा पाएँ
पाएँ हम आशिष नाथ से भूतल सारा
भय खाएँ जन तुझको दें धन्यवाद प्रभु
सब जन तेरा गुण गाएँ ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 172,
Hymn no. 15.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

व्यापक विश्व अचर चर स्वामी

व्यापक विश्व अचर चर स्वामी, दिव्य लोक में विराजमान,
फैल रही है महिमा तेरी दूर-दूर तक किरण समान । 

1. गाओ, सब मिल गाओ गाओ
पूज्य भुजा की शक्ति महान्
विश्व चलाता गगन हिलाता
स्वर्ग-लोक धरा दोनों में जो

2. गाओ, सब मिल गाओं गाओ
तुम राजा के मधुर मुस्कान
ईश्वर है वह राजा महान् ।
भरते हैं नित अपने प्राण ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 172,
Hymn no. 14.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

ईश्वर को महिमा अल्लेलूया अल्लेलूया

ईश्वर को महिमा अल्लेलूया, अल्लेलूया। ( 2 )

आओं भाई बहिनो, ईश्वर की महिमा गायें 
ईश्वर की महिमा गायें । – 2

2. पिता को महिमा अल्लेलूया, अल्लेलूया । ( 2 )

3. पुत्र को महिमा अल्लेलूया, अल्लेलूया । ( 2 )

4. आत्मा को महिमा अल्लेलूया, अल्लेलूया । (2)

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 172,
Hymn no. 13.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

पूज्य पिता है अनादि शाश्वत

1. पूज्य पिता है अनादि शाश्वत
तेरे गौरव गाने शत शत
कंठ कंठ से मुखरित होकर
गूंजित करते गगन निरन्तर ।

2. महिमा तेरी ऊँचे स्वर में
दूतगणों के अमर नगर में
संतगणों के भव्य भवन में
सदर-सर्वदा सकल जगत् में ।

3. ख्रीस्त हमारा मुक्ति प्रदाता
आसन पिता के दायें लेता
पाप मरन पर विजयी होकर
भवन-जनों का न्यायी होकर ।

4. पावन आत्मा शांतिप्रदाता
पवित्रता का अनन्त सोता
शीतल जल से सींच सींचकर
जीवन में बल देता भरकर ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 171,
Hymn no. 12.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

हे परमेश्वर दिल को शाँति देने वाले

हे परमेश्वर दिल को शाँति देने वाले,
जग को शाँति देने वाले ।

1. प्रेम बिना घर-बारी सुनसान,
भाई-भाई में द्वेष नर-नारी में फूट,
प्रभो, हमपर दया ।

2. प्रेम बिना जग है सुनसान,
सभी ओर घोर घटा सभी दिशा तीर तना,
प्रभो, हमपर दया ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 170,
Hymn no. 9.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

प्रभु मैं तेरी कृपा का गीत सदा गाता रहूँगा

प्रभु मैं तेरी कृपा का गीत सदा गाता रहूँगा । (2)

1. तूने प्रभु वचन दिया है, जग को वचन दिया है ।
अपने पंखों से प्रभु, उसकी रक्षा करने को । (2)

2. तू ही प्रभु नाथ दुलारे, जग के नाथ दुलारे ।
तेरे पूजन को प्रभु, बालक तेरे पुकारते । (2 )

3. तूने प्रभु अपने इकलौते पुत्र को दुनिया में भेजा ।
मानव बन उत्तरे जो जग की मुक्ति करने को । (2)

4. तूने प्रभु दान अलौकिक पावन आत्मा को भेजा ।
पाकर जिससे जीवन-दान परिपूर्ण हे चराचर । (2)
परम पिता हम तुझे सराहें, धन्य धन्य हम तुझे मनाएँ।
परम…सराहें।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 171,
Hymn no. 11.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

बाप सदैव तुझे हम पुकारें

बाप सदैव तुझे हम पुकारें ।
बाप सदैव पुकारें । बाप…

1. ख्रीस्त में तेरे बालक बन के (2) खुशी सदैव मनावें । (2) 2. 2. भाई बन्धु जग भर देखें (2 ) किसी को गैर न देखें । ( 2 )

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 170,
Hymn no. 8.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

मुझे प्रतीति एक ईश पर

मुझे प्रतीति एक ईश पर
रचा जिन्होंने पृथ्वी-अम्बर ।

1. अखिल विश्व का यह सकल चराचर, ( 2)
जो है सब स्वामी ईश्वर ।

2. स्थापित किया भुवन सागर पर, (2 )
सरिता तट पर रखा भूधर ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 169,
Hymn no. 6.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

दिव्य लोक के पिता हमारे

दिव्य लोक के पिता हमारे ।
शुचितम नाम जगत् उजियारे ।

1. तेरा राज्य विश्व में आवे , भू पर इच्छा स्वर्गिक छावे ।

2. भेजो तुम प्रतिदिन आहार, क्षमा करो सब पाप उद्धार ।

3. क्षमा उन्हें हम ज्यों कर देते, अपने जो अपराधी होते ।

4. प्रभु परीक्षा में मत डाल, बचा बुराई से तत्काल ।

5. हम जीते सब नाथ सहारे, दिव्य लोक के पिता हमारे ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 169,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

प्रेमभाव के साथ नित्य हम ईश्वर के गुण गायें

प्रेमभाव के साथ नित्य हम ईश्वर के गुण गायें ।
मन हर्षित हो जाये तन का रोम-रोम लहराये ।
प्रेमभाव…गायें ।

1. विश्वव्यापक वह परमेश्वर, सबसे है बलवान ।
प्रकाश बरसाता है जग में तेजोमय भगवान ।
शीश झुकायें उसके आगे, जो नित्य दया दिखाये ।

1. यह नभ औ यह धरती सारी ईश्वर की रचना है ।
प्रलयकाल में लेकिन सब को मिटूटी में मिल जाना है ।
आदि अंत बिन प्रभु है, उसकी धुन में चित्त लगायें ।

2. इस दुनिया की हर वस्तु को प्रभु ने पैदा किया है ।
ईश्वर के वैभव का गौरव नभ ने भी गाया हैं ।
देख सके जो सब कुछ, उसके चरण लीन हो जायें ।

3. वो ही गड़ेरिया पूज्य पिता करुणामय, मित्र हमारा ।
वो ही उठाता सिर पे, सब चिंता का बोझ हमारा ।
हम दीनों का वो ही दयाधन उसके हर गुण गायें ।

4. विपद के सागर में हमको नहीं डूबने देता ।
हमें सहारा देकर दुःखी मन को धीरज देता ।
उस प्यारे साथी की संगत हमें नित्य मिल जाये ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 167,
Hymn no. 2.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

वन्दे सच्चिदानन्दम्

वन्दे सच्चिदानन्दम् ।
भोगिलाञ्छित योगिवाञ्छित चरमपदम् ।

1. परम पुराण परात्परम् । पुर्णखण्ड परावरम् ।
त्रिसग, शुद्धमध्सघबुद्धं दुवदम् वन्दे ।

2. पितृसवितृ परमेशमघ्जम् । भववृक्ष बीज़मघ्बीज़म् । अखिलकारणमीक्षण सृजन विश्वेशम् वन्दे ।

3. अनाहत शब्दमध्नन्तम् । प्रसूत पुरुष सुम हान्तम्ं पितृस्वरूप चिन्मय रूप येसु ख्रीस्तम् वन्दे ।

4. सच्चिदोमलन सरणम् । शुभश्वसितानन्द धनम् ।
पावन जवन वाणी वदन जीवनदम् वन्दे ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 168,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

पवित्रतम है तू सुख-धाम

पवित्रतम है तू सुख-धाम पतित-पावन ईश्वर नाम (2 )
ईश्वर नाम । पवित्रतम…

1. पवित्र जगदीश्वर निषकाम, तू पवित्र है, तू अविराम । पतित-पावन ईश्वर नाम । पवित्रतम…

2. तू अनादि है जग आराम, तू अनन्त है जग विशराम । पतित-पावन ईश्वर नाम । पवित्रतम…

3. तू शासक सुन्दर अभिराम सदा अमर तेरा, प्रभु, नाम । पतित-पावन ईश्वर नाम । पवित्रतम…

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 169,
Hymn no. 4.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

परमेंश्वर की जय के गाने गाओ सन्त सदा

ईश्वर का गुणगान

परमेंश्वर की जय के गाने गाओ सन्त सदा ।

1. उसी की ज़य महिमा निशि दिन तुम जगजड़ चेतन
गाओ सदा ।
प्रभु करुणा है सकल विश्व पर, गाओ यही सदा ।
गाओ गाने सदा ।

2. जय हो परम पिता ईश्वर की, जय हो महा पुत्र ईश्वर की, पवित्र आत्मा की भी जग में रहे बड़ाई सदा ।
गाओ गाने सदा ।

3. आदि काल में थे वे जैसे वर्तमान में भी हैं वैसे ।
युग युग तक वे रहेंगे वैसे । गाओ गाने सदा ।
गाओ गाने सदा ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 167,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ

MAI SADA TUMHAARE SAATH HU

मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ
कभी न तुम डरना
प्रेम सदा तुम सबसे रखना (2 )
प्रेम का फूल खिले ( 2 )
तुम्हें शाँति मिले ( 2 )

1. मैंने तुमसे प्रेम किया है
प्रेम सबों को सिखलाना
वैरी हो या मित्र हो अपना
प्रेम से उन्हें अपनाना है (2 )

2. मैंने तुमको मुक्त किया है
छोटे-बड़े सब पापों से
जन्म से पहले जान लिया हैं
हर पथ को पहचान लिया हैं
वैसे तुम भी पाप क्षमा कर (2)
नवजीवन भर दो (2)

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 166,
Hymn no. 12.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

आज विजयी प्रभु की महिमा

आज विजयी प्रभु की महिमा
गावें जहाँ मैं आज
अल्लेलूया अल्लेलूया गावें जहाँ में आज
अल्लेलूया हर्ष मनावें अल्लेलूया
अल्लेलूया नारे लगावें अल्लेलूया ।

1. पत्थर हटाया कब्र से किसने
धरती काँप उठी
कब्र के द्वार पर दो दूतों में
हर्ष ओर कांति थी ।

2. जग से हटाया मौत के भय को
जीवित सबके प्रभु
जीवित होकर जीवन को आशा
दिया है प्रभु येसु

3. करें हम विश्वास जीवित प्रभु पर
वही हमारे प्रभु
खुशी मनावें चेलों के साथ हम
वही हमारे प्रभु ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 165,
Hymn no. 11.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

धरती आनन्द मनाए जगतारक की महिमा गाए

धरती आनन्द मनाए जगतारक की महिमा गाए ।
धरती…मनाएं,

1. छाए जग में प्रभु करतार,
मानव खातिर हो अवतार,
जग को देने वो निस्तार । (2)

2. प्रभु ने दिया है निज को दान,
मानव खातिर हो बलिदान,
जग को देने प्रेम निशान । (2 )

3. फिर जीवित हो प्रभु जयमान,
अखिल जगत् के वो भगवान्,
क्योंकि दिया है नव जीवन । ( 2)

4. मानव तू है प्रभु की आन,
भूल न जाना प्रभु गुणगान,
रख ले हरदम उसका मान । ( 2)

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 165,
Hymn no. 10.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

स्वर्गीय रानी आनन्द कर अल्लेलूया

स्वर्गीय रानी आनन्द कर अल्लेलूया ।
जिसको तूने पैदा किया जैसा कहा वह जी उठा ।
अल्लेलूया, अल्लेलूया ।
परमेश्वर से हमारे लिये विनती कर । ( 2 )
रीझ खुशी कर कुँवारी मरिया, प्रभु सचमुच जी उठा ।
अल्लेलूया । ( 3 )

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 164,
Hymn no. 9.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...